Latest Updates »

College At a Glance

स्थापनाः-

क्षेत्र मे उच्च शिक्षा का अलख जगाने और सामाजिक शैक्षणिक पिछड़ापन को दूर करने के ध्येय से अविभाजित मध्यप्रदेश के तात्कालीन मुख्यमंत्री स्व.श्री मोती लालवोरा जी के कार्यकाल मे सन् 1989 में इस महाविद्यालय की स्थापना हुई थी तब से लेकर आज पर्यन्त यह संस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। यह महाविद्यालय प्रदेश के सबसे प्रतिष्ठित पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से संबद्ध है।

नामकरण:-

स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह जी के कर्मस्थली सोनाखान से लगे होने के कारण उन्ही के नाम पर इस महाविद्यालय का नामकरण शास. शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय बिलाईगढ़ किया गया है।

दिशा व दुरी:-

 बिलाईगढ़ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 150 कि.मी. तथा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से सारंगढ़ जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 B पर 65 कि.मी.की दुरी पर पूर्व दिशा में है जो कि तहसील मुख्यालय है महाविद्यालय का भवन बिलाईगढ़ से बसना जाने वाली मार्ग पर स्थित है।

क्षेत्रफल:-

 महाविद्यालय के अधिन 18.19 एकड़ भू-भाग है जिसमे दो मंजिला भवन बना हुआ है जो 2009 से उपयोग किया जा रहा है इस भवन के ठीक पीछे 2018 में रूसा मद से 8 बड़े कमरो वाला भवन बना हुआ है जिसमें स्मार्ट क्लासेस संचालित हो रहा हैं।


उपलब्ध कोर्स (कार्यक्रम):-
 वर्तमान मे महाविद्यालय मे स्नातक स्तर पर बी.ए. व बी.एस-सी. (विज्ञान, गणित) निकाय के साथ-साथ स्नातकोत्तर पर क्रमश: समाजशास्त्र और हिन्दी साहित्य के कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं

Scroll to Top