शासकीय शहीद वीर नारायण सिंह महाविद्यालय में 10 दिसम्बर 2021 को वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस एवं विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में देश भक्ति गीत, निबंध, रंगोली, कविता, चित्रकला, भाषण एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही छात्र-छत्राओं एवं शिक्षकों द्वारा कोविड-19 वैक्सिनेशन जागरूकता रैली निकाली गयी तथा तहसील परिसर में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।