NOTIFICATIONS ALL NOTIFICATIONS

STUDENT'S GRIEVANCE CELL

 
 TOTAL STUDENTS
  1616  TOTAL COURSES
  7
 TOTAL FACULTIES
  17  YEARS OF EXCELLENCE
  31

 PRINCIPAL'S DESK

महाविद्यालय का सुव्यवस्थित संचालन
शासन के मंशा के अनुरूप हो रहा है चूंकि प्राचार्य प्रशासनिक प्रमुख होने अलावा मूलतः शिक्षक होता है अतः उसे स्वयं कक्षाएं लेकर पठन पाठन को प्रोत्साहित करना चाहिए । हमने लगातार यह कार्य बखुबी किया । स्नातक और स्नानकोत्तर स्तर पर हिन्दी भाषा और हिन्दी साहित्य अध्यापन किया । चुंकि युवाशक्ति ऊजा के रचनात्मक उपयोग में व्यस्त रही इसलिए काॅलेज परिसर अनुशासनहीनता नही फटक पायी । प्राचार्य द्वारा शैक्षणिक स्टाफ के समक्ष समय पर आने, पुरे समय तक काॅलेज मे रहने तथा स्वयं भी लेने का जो उदाहरण प्रस्तुत किये उनसें यह तथ्य उभर कर सामने आये कि कक्षाएं नियमित रूप से चले तो अन्य समस्याएं या अव्यवस्थायें स्वतः समाप्त हो जाती है। संस्था के सुव्यवस्थित संचालन में यह प्रकिया बड़ी सहायक सिद्ध हुई है । पूरे स्टाफ के सहायोग से सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है। ..

(SMT) SUNITA VIKRAM KOSLE
– PRINCIPAL INCHARGE

Know More

EXTERNAl LINKS